बरेली। गुरुवार को बरेली और आंवला लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन और बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन के बाद आंवला से बीएसपी प्रत्याशी आबिद अली ने अपना पर्चा दाखिल किया। वही बरेली की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन ने अपना निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने अपने नामांकन पत्र का दूसरा सेट दाखिल किया। शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और फिर नाम वापसी की प्रक्रिया चलेगी। वही लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को बरेली की जनता इस महापर्व पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगी। बरेली की पूर्व मेयर व सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी सुप्रिया ऐरन ने बताया कि उन्होंने डमी कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। अगर किसी कारण उनके पति प्रवीण सिंह ऐरन का पर्चा खारिज होता है तो वह चुनाव लड़ सकती है। वही आंवला लोकसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी आबिद अली बताते हैं कि वह जनता की समस्याओं को देखते हुए मैदान में उतरे हैं। क्योंकि बीजेपी ने उनके क्षेत्र को नकारा है। यह बात किसी से छिपी नहीं है। बीएसपी प्रत्याशी आबिद अली ने सपा उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मेहमान है। उन्हें कोई नही जानता। इससे पहले उनके क्षेत्र से आंवला लोकसभा प्रत्याशी रूचि वीरा को मैदान मे उतारा था। जो उसके बाद एक बार भी आंवला लौटकर नही आई। नीरज मौर्य भी रूचि वीरा के भाई है।।
बरेली से कपिल यादव