आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे कार ने एक ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा सामने लगे विद्युत पोल मे घुस गया। हादसे मे चालक की मौत हो गई। सूचना पर मृतक के परिवार समेत परचित पहुंच गए। वह कार पुलिसकर्मियों की बताकर कार सवारों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे। पुलिस के समझाने पर भी वह नही माने। संभ्रात लोगों ने पुलिस से कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। इस पर वह लोग एफआईआर दर्ज होने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कहने लगे। पुलिस के एफआईआर दर्ज करने की बात बताने पर परिजनों ने दो घंटे के बाद शव उठने दिया। कस्बे के मोहल्ला पक्का कटरा दर्जी वाली गली निवासी गुलाम शाबिर ने बताया कि उसके पिता कल्लू (55) ताड़गंज मोहल्ले में सरकारी आवास में रहकर कस्बे में ई-रिक्शा चलाते थे। मंगलवार की दोपहर करीब 3:45 बजे वह स्टेशन रोड के बजरिया मोड़ के समीप एक नव निर्मित बरात घर के सामने खड़े थे। इसी दौरान पुरैना की ओर से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई। जिसमें ई रिक्शा पलटकर सामने लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। ई रिक्शा और पोल में दबने से उसके पिता घायल हो गए। उस कार से दो पुलिस कर्मी निकले। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिचितों की अस्पताल में भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम भेजने की कार्रवाई आरम्भ की। इसी बीच लोगों ने कार सवारों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे और पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस के समझाने पर भी वह लोग नही माने। इसी दौरान चेयरमैन आंवला सय्यद आबिद अली, उनके भाई सय्यद आकिल अली पहुंच गए। उन्होंने सभी को समझाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने को कहा। उसके बाद भीड़ एफआईआर दर्ज न होने तक शव न उठने देने की बात कहने लगी। इंस्पेक्टर क्राइम प्रमोद कुमार ने तहरीर देने और उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराने का आश्वासन दिया। करीब 6 बजे रिपोर्ट दर्ज होने की बात सुनकर परिचितों ने शव उठने दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाईयों में सबसे बडा था। उसके परिवार मे उसकी पत्नी तरन्नुम, तीन बेटे और दो बेटियां हैं। पुलिस ने कार कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।।
बरेली से कपिल यादव