बरेली। जिले के आंवला स्टेशन पर पेट्रोल से भरी मालगाड़ी डिरेल हो गई। मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरियों से उतर गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन आंवला स्टेशन से डिपो में जा रही थी। गनीमत रही कि डिब्बा पटरियों से उतरने के बाद पलटा नही वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अचानक हुए डिरेलमेंट से पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में जांच की जा रही है। आपको बता दे कि आंवला स्टेशन अधीक्षक केके गुप्ता की माने तो पेट्रोल से भरी मालगाड़ी गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे आंवला स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन पटियाला से आई थी। डिपो के अंदर जाते वक्त अचानक से उसका एक पहिया पटरियों से उतर गया। पहिया उतरने के पीछे टेक्निकल समस्या बताई जा रही है। उधर रेलवे सूत्रों का कहना है कि अचानक से ट्रेन का पहिया जाम हो गया। जिसकी वजह से वह पटरियों से उतर गया और करीब 20 से 25 मीटर तक रगड़ता हुआ गया। चूकिं ट्रेन की स्पीड हल्की थी इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया। मामले में आरपीएफ और स्टेशन अधीक्षक दोनों के बयान अगल-अलग है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन शिशौदिया का कहना है कि मालगाड़ी उस वक्त डिरेल हुई जब वह डिपो से पेट्रोल खाली करके बाहर आ रही थी। मगर इसी मामले में आंवला स्टेशन अधीक्षक केके गुप्ता का कहना है कि डिपो के अंदर जाते वक्त मालगाड़ी का डिरेलमेंट हुआ। उसमें पेट्रेल भरा हुआ था। मालगाड़ी के डिरेलमेंट की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में किसी तरह से मालगाड़ी के डिब्बे को पटरियों पर वापस किया गया। हांलाकि हादसे की जांच भी की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव