आंवला मे देवस्थान पर मूर्ति खंडित हंगामा, चार गिरफ्तार

आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र के मोहल्ला बजरिया स्थित कृष्णा कोल्ड स्टोरेज के पास प्राचीन मठिया पर गुरुवार को अज्ञात लोगों ने दुर्गा माता की मूर्ति तोड़ डाली। जिससे क्षेत्र मे तनाव फैल गया। घटना की जानकारी मिलते ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद, भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या मे लोग मौके पर पहुंचकर विरोध जताने लगे। स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए एसडीएम आंवला विदुषी सिंह, सीओ नितिन कुमार और इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। एहतियातन भमोरा और अलीगंज थानों से अतिरिक्त पुलिस बुला ली गई। अधिकारियों ने रात मे ही दूसरी मूर्ति मंगाकर स्थापना कार्य शुरू कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले मे हिंदू आबादी कम है और पूर्व मे यहां धार्मिक आयोजनों व लाउडस्पीकर का विरोध किया जाता रहा है। नगरपालिका परिषद सभासद पति दिनेश मौर्य ने बताया कि उक्त मठिया पर बीते सोमवार को दुर्गा देवी की मूर्ति की स्थापना कराई थी। गुरुवार को किसी ने मूर्ति तोडकर खंडित कर दी। इसी पृष्ठभूमि मे घटना ने तनाव का रूप ले लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत मे लिया है। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि स्थित पूरी तरह शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। सीसीटीवी फुटेज तथा सर्विलांस टीम की मदद से दोषियों की तलाश की जा रही है। इस दौरान मौके पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी सुनील गुप्ता, अनुपम शंखधार, पवन हिंदू, हिमांशु सोलंकी, रामवीर प्रजापति, विहिप से आशीष हिंदू, दुर्गेश सक्सेना, और भाजपा नेता संजीव सक्सेना, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मोहल्ले के सुशील कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने अज्ञात लोगों पर कार्रवाई की मांग कर पुलिस को शिकायत दी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *