बरेली/आंवला। थाना सिरौली के अंतर्गत ग्राम बड़ागांव आता है जोकि गंदगी से बुरा हाल हो चुका है मेन रोड से लेकर अंदर तक यही हाल है पैदल निकलना तो नामुमकिन है पूर्व विधायक स्वर्गीय श्याम बिहारी सिंह पांच बार आंवला विधानसभा से विधायक रहे थे उनके टाइम की ही सड़क है जो आज तक दोबारा पढ़ने का नाम नहीं लिया जो पी डब्लू डी के अंतर्गत आती है और गांव में जो नाली और पुलिया बनी हुई है वह भी बिल्कुल बंद पड़ी हुई हैं जिसके कारण गांव में गंदगी और पानी भरा हुआ है मेन सड़क पर इतनी गंदगी और पानी भरा हुआ है जिससे पैदल निकलना तो नामुमकिन ही है अब बरसात के मौसम में तो बहुत ही बुरा हाल हो जाता है।
मौजूदा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के निजी निवास से 1 किलोमीटर की दूरी नहीं है बड़ागांव गांव की फिर भी यहां के नेतायों को कुछ दिखाई नहीं देता है जब वोट मांगने का टाइम आता है तो वादे तो बहुत सारे किए जाते हैं पर अमल कोई नहीं करता इस गंदगी के कारण बहुत सारी बीमारियां गांव में फैल रही हैं।
संवाददाता अदनान खान
