बरेली। जनपद की आंवला तहसील में गौवंशों की देखभाल मे गंभीर लापरवाही सामने आई है। आंवला एसडीएम एनराम ने गुरुवार की देर रात दो गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया, जिसमें चौंकाने वाली स्थिति मिली। रामनगर ब्लॉक के मऊ चंदपुर गांव की गौशाला में 325 गौवंश पाए गए जहां कई जगहों पर तिरपाल तक नही लगे थे। दो पशु बीमार मिले और बारिश के कारण साफ-सफाई की स्थिति भी खराब थी। कस्बे की कान्हा गोशाला में भी हालात बेहतर नही मिले। यहां भी तिरपाल की कमी थी और बारिश के कारण गंदगी फैली हुई थी। सबसे चिंताजनक बात यह रही कि दुर्घटनाओं में घायल हुए चार गौवंश गंभीर हालत में मिले। एसडीएम ने दोनों गौशालाओं के प्रबंधन को व्यवस्थाएं सुधारने और बीमार पशुओं का तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए है। इसी दौरान एसडीएम ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थित रेन बसेरे का भी निरीक्षण किया। पिछले डेढ़ महीने में यहां लगभग 800 लोगों ने आश्रय लिया है। अधिकारियों ने आश्रय लेने वालों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी समझा।।
बरेली से कपिल यादव