आंवला, बरेली। आंवला-अलीगंज मार्ग पर शीघ्र रोडवेज बस सेवा शुरू होने का अनुमान है। क्षेत्रीय लोगों की मांग पर एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने परिवहन मंत्री को पत्र भेजकर रोडवेज बस सेवा शुरू कराने का आग्रह किया था। जिसे लेकर राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा समाजोत्थान समिति भारत के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ठा. कौशल कुमार सिंह के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधि मंडल ने रीजनल मैनेजर दीपक चौधरी से मुलाकात कर जल्द रोडवेज सेवा शुरू करने की मांग की है। रीजनल मैनेजर दीपक चौधरी ने एआरएम बरेली को रूट का सर्वे कराकर रिपोर्ट देने को कहा है। सर्वे आते ही रोडवेज बस का संचालन कराया जाएगा। ठा. कौशल कुमार सिंह ने बताया कि फुलासी, लोहारी, रघुवीरपुर, इस्माइलपुर, मानपुर, प्रहलादपुर, नौहारा हसनपुर, सुतेरा, अमरोली, नूरपुर आदि गांववासियों को निजी वाहन के अलावा और कोई आवागमन का साधन नही है। इस्माइलपुर स्थित बरेली डेयरीज लिमिटेड जैसी कई फैक्ट्रियां भी शुरू होने वाली है। जिसमें 500 से अधिक कर्मचारी कार्य करेंगे। जिनका आना-जाना इसी रूट से होगा। इसलिए गांव के ग्रामीण और फैक्ट्री के कर्मचारियों की सुविधा हेतु वाला अलीगंज मार्ग पर बस शुरू करना अति आवश्यक है। एआरएम बरेली ने बताया कि सोमवार को टीआई भेजकर रूट का सर्वे कराया जाएगा। सर्वे आते ही रोडवेज बस का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। मिलने वालों मे कपिल यादव, कुमुद केशव पांडे आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव