जहानाबाद/ फतेहपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम नसेनियां में बीते दिवस तेज आंधी के चलते पड़ोसी की तीन उड़ कर अधेड़ किसान के ऊपर जा गिरी जिससे अधेड़ किसान गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी आज मौत हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नसेनियां में बीते 5 मई को तेज आंधी चलने के कारण पड़ोसी की टीन अधेड़ किसान गिरधारी लाल पटेल के ऊपर जा गिरी जिसे किसान गिरधारी लाल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया तब परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद में भरती कराया वहां के डाक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया और आज इलाज के दौरान अधेड़ किसान की मौत हो गई जिससे घर में कोहराम मच गया अधेड़ किसान की मौत की सूचना पाते ही क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल ने तुरंत मौके पर जाकर पर जनों को सांत्वना दी और कहा की जो भी हो सकेगा आपदा राहत कोष से अधेड़ किसान के परिजनों को सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
आंधी से उड़कर पड़ोसी की टीन से घायल अधेड़ किसान की हुई मौत
