फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। एक बार फिर मौसम ने किसानों की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। फसल तो अच्छी हुई लेकिन मंगलवार की भोर में आए आंधी, पानी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। खेतों में काटकर छोड़ी गई फसल पानी में डूब गई तो खड़ी फसल तेज हवा के कारण जमीन पर लेट गए। जिन क्षेत्रों में ओले पड़े वहां किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जिसे देखते हुए किसानों द्वारा सरकार से मुआवजे की मांग की जाने लगी है। मौसम विभाग की आशंका सही साबित हुई। मंगलवार तड़के जनपद के कई क्षेत्रों में आई आंधी, बारिश ने गेहूं और आम के किसानों की कमर तोड़ दी है। मंगलवार सुबह बरेली में मौसम एक बार फिर तूफानी हो गया। आंधी जैसी तेज हवा के साथ में जोरदार बरसात हुई। बारिश से गेहूं किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। आम की फसल भी काफी प्रभावित हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इस हफ्ते मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई थी। सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई मगर मंगलवार सुबह से ही मौसम बदल गया। तेज रफ्तार हवा और बादलों की गर्जना के बीच जबरदस्त बारिश शुरू हो गई। तूफानी बारिश शुरू होते ही शहर की बिजली भी उड़ गई। तेज हवा से कई जगह पेड़ भी टूट गए। बारिश के कारण खेतों में खड़ा गेहूं पानी में डूब गया। कई जगह कटी फसल भी डूब गई। गेहूं क्रय केंद्रों पर भी बड़ा नुकसान हुआ है। बारिश से तापमान भी 5 डिग्री नीचे चला गया। मौसम विभाग ने अभी अगले 4 दिन बादल छाए रहने और बीच-बीच में बारिश होने की संभावना जताई है।।
– बरेली से कपिल यादव