मुरादाबाद- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा लक्ष्मीपुर कट्टई के आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने आंगनवाडी केन्द्र पर कार्यरत आंगनवाडी कार्यकत्री से जानकारी ली। जिसमें कार्यकत्री शबाना द्वारा बताया गया कि केन्द्र में 6 माह से 3 साल तक की आयु वालें बच्चों की संख्या 52 है तथा 3 साल से 6 साल तक के आयु वाले बच्चों की संख्या 27 है और 11 गर्भवती महिलाएं व 10 धात्री महिलायें पंजीकृत हैं।
कुपोषण मुक्त गांव किये जाने के संबंध में कार्यकत्री शबाना ने अवगत कराया कि माह नवम्बर से चिन्हित कोई भी बच्चा अब लाल श्रेणी में नहीं है तथा कुपोषण मुक्त किये जाने के लिए जो भी अनिवार्य मानक हैं उसके अनुरुप ही कार्य किया जा रहा है, जिस पर जिलाधिकारी ने लक्ष्मीपुर कट्टई के आंगनवाडी केन्द्र में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं होने पर केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि इसी तरह से कार्य करें और आगे भी कोई बच्चा कुपोषित जन्म न लें इसलिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को दिये जाने वाले पोषणयुक्त आहार को ससमय नियमानुसार देना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर कट्टई का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यालय में कक्षा 6 में मात्र 4 बच्चे पाये जाने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य को कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि 12ः30 बजे अपरान्ह् में ही स्कूल में पर्याप्त बच्चें उपस्थित क्यों नहीं हैं जिस पर प्रधानाचार्य द्वारा संतुष्ट जबाव न देने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जहां एक तरफ मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्कूल चलों अभियान चलाया जा रहा है, वहीं आपके स्कूल में समय से पूर्व ही बच्चें स्कूल में उपलब्ध नही हैं, जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय की उपस्थिति पंजिका को भी चैक किया जिसमें उन्होंने अंकित बच्चों के विवरण के बारे में जानकारी ली उसमें भी विद्यालय के प्रधानाचार्य संतुष्ट जबाव नहीं दे पायें, जिसके लिए जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आस पास के विद्यालयों में से जानकारी लेकर कक्षा 5 की परीक्षा पास किये उन बच्चों की एक सूची तैयार करें और उनके अभिभावकों से सम्पर्क करें कि बच्चें ने अभी तक कक्षा 6 में प्रवेश क्यों नहीं लिया अगर उनकी कोई समस्या है तो उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए बच्चों के स्कूलों में प्रवेश कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर कट्टई में अनियमितता देखें जाने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 अनुपमा शाडिल्य को निर्देशित करते हुए कहा कि माह में दो बार आंगनवाडी केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान ही माध्यमिक विद्यालय का भी निरीक्षण करें और विद्यालय की स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरुप कोई भी बच्चा स्कूल आने से वंचित न रहें इसके लिये ग्राम पंचायत स्तर पर रैलियों का आयोजन किया जाये, ताकि लोग जागरुक हों और अपने बच्चों को नियमित रुप से पढ़ाई के लिये स्कूल भेजे ताकि प्रदेश में शैक्षिक स्तर बढ़े।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डा0 अनुपमा शाडिल्य व पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्टाफ व आंगनवाडी स्टाफ मौजूद रहे।