रुड़की/हरिद्वार- किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड के प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान एवं सोशल मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहरुख तथा जिला उपाध्यक्ष मोहन सैनी उर्फ महेंद्र पाल के संयुक्त नेतृत्व में आज ग्राम संतर साह मैं आंगनवाड़ी कार्य कत्रियों को एवं भोजन माताओं कोरोना सेवा योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव ब्रह्म सिंह धीमान ने कहा कि कोरोना जैसी भयंकर महामारी के डर से जब व्यक्ति व्यक्ति से मिलने से परहेज कर रहा था तब सरकार के आदेशों को मानते हुए बीएलओ एवं आंगनवाड़ी महिलाओं ने अपनी जान को जोखिम में डालकर सेवा की है और एक योद्धा की तरह सेवा की है इसलिए ऐसी में महिलाएं कोरोना सेवा योद्धा सम्मान की पात्र हैं और संगठन ऐसे सेवा योद्धाओं के साथ खड़ा है और उनका सम्मान करता है तथा कार्यक्रम में महेंद्र पाल उर्फ मोहन सैनी एवं मोहम्मद शाहरुख ने कार्यक्रम आयोजन किया तथा आशा व्यक्त की कि इस अभियान के तहत सभी पात्र व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगाl
कार्यक्रम में श्रीमती दीपा देवी, श्रीमती बालेस ,श्रीमती रीना, श्रीमती सोनीका ,श्रीमती ओमवती ,श्रीमती पूनम ,श्रीमती अनीता ,श्रीमती कामना, श्रीमती बब्लेश ,संतोष ,अंजू, सुमन, संगीता ,मुनेश एवं श्रीमती ममता उपस्थित रही । जिन को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
– रूड़की से तस्लीम अहमद
आंगनवाड़ी कार्य कत्रियों व भोजन माताओं को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित
