आजमगढ़- आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन का धरना तीसरे दिन बुधवार को नगर के रिक्शा स्टैंड पर जिलाध्यक्ष सीमा यादव की अध्यक्षता में जारी रहां जिसका संचालन कंचन यादव ने किया। धरने में 17 सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्त्रियों ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया। इस दौरान नई जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष सीमा यादव ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्त्रियों की आवाज को अपने हठवादिता के जरिये दबाना चाहती है। हमारी जायज मांगों को लेकर सरकार कई बार आश्वासन दिया लेकिन जब वादो को पूरा करने का समय आता है तो ठगने का काम करती है। श्रीमती यादव ने बताया कि सरकार हर कार्यो में हमारा सहयोग लेती है लेकिन हमें राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देती न ही सम्मान जनक मानदेय जारी करती है। साथ ही जब से पीएफएमएस लागू हुआ है तब से कुछ आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को मानदेय नही मिला है। पोषाहार की जो गुणवत्ता होनी चाहिए वह नही रहती जिसके कारण बच्चे और महिलाएं उसकों पसंद नही करती है। पोषाहार की व्यवस्था को समाप्त करके बिहार सरकार की भांति आंगनवाड़ी और मातृ समिति खाते मे पोषाहार का पैसा भेजा जाय जिससे कि महिलाओं और बच्चों में स्वास्थ्यवर्धक फलों आदि का वितरण किया जा सके। उन्होनें कहाकि पिछली सरकार में बढ़े हुए मानदेय के एरियर का भुगतान किया जाय। स्कूल की भांति आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी अवकाश स्वीकृत किया जाय अगर ऐसा न हो सके तो आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को वर्ष में एक माह का अतिरिक्त मानदेय दिया जाय।
इस दौरान संगीता गौंड़ ने कहा कि योगी सरकार जिस तरह से आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ वादाखिलाफी कर रही है उसी तरह आगामी चुनाव में हम उसे सबक सिखायेंगे। अगर हमारी मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो आगामी एक नवम्बर से पुनः लखनऊ में हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने को बांध्य होंगे।
अंत में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे सर्वसम्मति से सीमा यादव को जिलाध्यक्ष, संगीता गौंड़, सरोज पाल, रीना यादव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वन्दना पाठक को कोषाध्यक्ष, कंचन यादव महामंत्री, कुसुम राय संगठन मंत्री, शैलजा पाल संयुक्त मंत्री, शकुंतला उपमंत्री, मंजू मौर्या प्रचार मंत्री घोषित किया गया। इसके साथ ही जिला संरक्षक के रूप में हेमंत कुमार यादव मनोनीत किये गये। वहीं कार्यवाहक अध्यक्ष शिवकुमारी को बनाया गया। जिलाध्यक्ष ने नई कार्यकारिणी को संगठन को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।
धरने में प्रमुख रूप से कुसुम, रेखा, बिन्दुमति, सर्वेश, लक्ष्मी, सुमन, सीमा यादव, शंकुतला, किरण, शशि, शशिकला यादव, सुभावति गौंड, मंजुला, माधुरी, अर्चना, रीना, शीला, सुषमा, सरोज उपाध्याय, मंजू मौर्या, सुशीला मौर्या, माधुरी, शैलजा पाल आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्त्रियां मौजूद रही।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़