मध्यप्रदेश/ तेन्दूखेड़ा- शासन आंगनबाड़ी केंद्रों में मासूम बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराती है लेकिन तेन्दूखेड़ा ब्लॉक की 237 आंगनबाड़ी केंद्रों में जाण पात ऊंच नीच का भेदभाव किया जाना सामने आ रहा है तेन्दूखेड़ा नगर से 25 किमी दूर ग्राम पंचायत झलौन के पास ग्राम सिमरिया आंगनबाड़ी केंद्र में यह भेदभाव किए जाने का मामला सामने आया है।
इस आंगनबाड़ी केंद्र में शून्य छह साल तक के बच्चे पहुंचते हैं यहां भेदभाव की स्थिति बच्चों के भोजन के दौरान सामने आती है जब बच्चे खाना खा लेते हैं तो उन्हें आंगनबाड़ी सहायिका कमलारानी रैकवार बच्चों को एक खिड़की से दूर से पानी देते हैं है इन्हीं बच्चों से बर्तन भी धुलवाए जाते हैं जानकार बताते हैं कि यह स्थिति अकेले एक आंगनबाड़ी केंद्र की नहीं है बल्कि तेन्दूखेड़ा ब्लॉक में चल रही 237 आंगनबाड़ी केंद्रों में यही स्थिति बन रही है।
इस विषय में महिला बाल विकास अधिकारी का कहना।महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी कैलाश राय का कहना है कि मामला मेरे सामने आया है मैं इसकी जांच कराता हूं।मामला गंभीर है यदि शिकायत सही पाई गई तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
– विशाल रजक,मध्यप्रदेश
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों के साथ हो रहा भेदभाव
