बरेली। योगी सरकार वादा निभाओ कार्यक्रम के तहत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सभा करने के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों ने बैरियर लगाकर प्रदर्शनकारियों को कलेक्ट्रेट के गेट पर ही रोक दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग कर रही हैं। इसके अलावा प्रोत्साहन राशि की बजाए वेतन और पेंशन देने की मांग भी आंगनवाड़ी वर्कर ने उठाई। इसके साथ साथ सेवानिवृत आयु 62 वर्ष की जाए। आईसीडीएस विभाग में बाहरी संस्थाओं का हस्तक्षेपबंद किया जाना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन सौंपा।।
बरेली से कपिल यादव