अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर बाबुओ ने ठग लिए डेढ़ करोड़, एसएसपी से की शिकायत

बरेली। शहर के जिला अस्पताल के चार बाबुओं ने 300 बेड अस्पताल मे नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लोगों से डेढ़ करोड़ ठग लिए। इस दौरान पीड़ितों का मेडिकल कराकर नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया। करीब 1 साल बाद भी नौकरी नहीं मिलने से परेशान दर्जनों की संख्या में पीड़ित शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और ठगी की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने पूरे मामले की जांच के निर्देश सीओ प्रथम को दी है। एसएसपी ने पूरे मामले की जांच के निर्देश सीओ प्रथम दी है। मामला जनपद पीलीभीत के थाना सुनगढ़ी मोहल्ला के निवासी तुलाराम, सोमेश कश्यप, मोहल्ला बसीरगंज निवासी महेश कश्यप, आकाश कश्यप, सिविल लाइंस निवासी राहुल कश्यप आदि ने बताया कि जिला अस्पताल के चार बाबुओं से उनकी पहले से जान पहचान थी। इन बाबुओं ने बताया कि 300 बेड अस्पताल में चपरासी, सुपरवाइजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, ड्राइवर, जीएनएम, वार्ड आया और वार्ड ब्वाय के पद पर भर्ती शुरू होने वाली है। सभी भर्ती मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा की जाएंगी। चारों बाबुओं ने बताया कि उनके सीएमओ से अच्छे संबंध है। आगे बताया कि बाबुओं ने प्रति व्यक्ति 5 लाख रुपए बताकर योग्यता के हिसाब से नौकरी लगवा दी जाएगी। इसके बाद सभी ने नौकरी लगवाने के नाम पर बाबुओं को पैसे दे दिए लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक नौकरी नहीं मिली तो ठगी का अहसास हुआ। फिर सभी ने जब बाबूओ से उन्होंने पैसा मांगा तो अब बाबू पैसा नहीं लौटा रहे है। अब उन्होंने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की है एसएसपी ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *