बरेली। शहर के रामपुर गार्डन स्थित डॉ रवि खन्ना अस्पताल को सील करने की बीडीए ने चेतावनी दी है। बीडीए ने अस्पताल को नोटिस जारी कर बेसमेंट मे चल रही ओपीडी, एनआईसीयू को तत्काल बंद करने को कहा है। साथ ही निर्देश दिया है कि बेसमेंट को खाली कर नियमानुसार पार्किंग जैसे कार्य मे उपयोग मे लाया जाए। खाली बेसमेंट की फोटो भी बरेली विकास प्राधिकरण को भेजी जाए। ऐसा नही करने पर अस्पताल को सील कर दिया जाएगा व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है। आपको बता दे कि बेसमेंट मे ओपीडी, वार्ड, ऑपरेशन थिएटर आईसीयू, एनआईसीयू जैसी चिकित्सकीय गतिविधियों के संचालन पर रोक है। बीते दिनों दिल्ली, लखनऊ, झांसी में कई दर्दनाक हादसे भी हो चुके है। बीडीए ने रामपुर गार्डन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रवि खन्ना अस्पताल को चेक किया तो वहां बेसमेंट मे ओपीडी, एनआईसीयू, मेडिकल स्टोर जैसी चिकित्सकीय गतिविधियों का संचालन होता मिला। इस पर बीडीए ने कड़ी आपत्ति जताई है। डॉ रवि खन्ना को नोटिस जारी कर कहा कि तत्काल बेसमेंट मे चल रही ओपीडी, एनआईसीयू को बंद किया जाए और बेसमेंट का इलाका खाली कर फोटो भी देने को कहा है। उनको चेतावनी देते हुए कहा है कि उन्होंने अगर बेसमेंट में भविष्य मे ओपीडी वार्ड, एनआईसीयू जैसी गतिविधियों का संचालन किया तो उनके अस्पताल को सील कर दिया जाएगा अथवा ध्वस्त किया जा सकता है। डॉ रवि खन्ना ने बताया कि अस्पताल 25 साल पहले बना था और तब नियमों की जानकारी इतनी नही थी। अस्पताल में आग से बचाव के सभी पर्याप्त इंतजाम है। हम एनआईसीयू को शिफ्ट कर रहे है लेकिन वहां कई उपकरण होते है जिनको शिफ्ट करने मे समय लग रहा है। हमे अस्पताल शिफ्ट करने के लिए थोड़ा समय चाहिए।।
बरेली से कपिल यादव