बिहार: (समस्तीपुर )विभूतिपुर प्रखंड के महमदपुर सकडा तरूणिया चौक स्थित मिथिला दुग्ध समिति के निकट किराना दुकान मे असमाजिक तत्व ने विगत रात आग लगा दिया।आग के लपते तेज होने पर स्थानीय लोगो ने देखा और शोर मचाया ।आसपास के लोगो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।स्थानीय लोगो ने बताया कि रात्रि के 2 बजे के करीब ननूलाल राय के दुकान से आग की तेज लपते निकल रहे है।वही बगल के सुन्देश्वरी राय के दुकान मे आग लगाने का प्रयास किया गया ।दुकान मालिक ननूलाल राय ने स्थानीय थाने मे आवेदन देकर अग्यात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।दुकान मालिक का कहना है कि इस अगलगी मे सुधा पार्लर एवं किराना दुकान मे लगभग 5लाख के समान घी,चावल,दाल, तेल ,मिठाई, फ्रिज सहित अन्य सामान जलकर राख हो गई है।पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिया है ।मौके पर मुखिया मनोज राय, सुन्देश्वरी राय,अशोक राय, विन्देश्वरी राय, रोहित कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे ।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार
असमाजिक तत्वों ने किराना दुकान मे लगायी आग :लाखों का सामान जलकर राख
