हरिद्वार/रूडकी- रुड़की गंग नहर कोतवाली क्षेत्र में युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर रहे युवक को मोहल्लेवासियों ने पकड़कर धुनाई कर दी। आरोपी लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था।
गंग नहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में एक युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत कर रहे एक युवक को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। युवती से अश्लील हरकत से गुस्साए लोगों ने मौके पर ही युवक की धुनाई कर दी। सूत्रों के अनुसार युवक ने कई लड़कियों के अश्लील वीडियो बनाए थे। युवक युवतियों को ब्लैकमेल कर रहा था। पुलिस ने इस मामले में एक युवती के परिजनों की तहरीर पर आरोपी युवक संदीप निवासी मोहल्ला पठानपुरा कोतवाली रुड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।बताया गया है कि आरोपित शहर की एक लड़की को डरा-धमकाकर कमरे में ले गया था जहां पर उसका वीडियो वायरल करने का धमकी देकर छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकत शुरू कर दी। किसी तरह युवती वहां से फरार हुई। लेकिन लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और पुलिस को सौप दिया।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट