आज़मगढ़ – परिषदीय विद्यालय पहले से ही जर्जर भवनों, पुस्तकों की कमी व शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, अधिकारियों की तमाम मनमानी के चलते अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं वहीं अब बिजली विभाग ने भी विद्युत कनेक्शन के विच्छेदन की चेतावनी दे दी है। आजमगढ़ के 3250 परिषदीय विद्यालयों पर वर्तमान में करीब 4 करोड़ 80 लाख रुपये बिजली का बिल बकाया है। अगस्त माह तक प्राथमिक विद्यालयों का पेमेण्ट नहीं होने पर सभी विद्यालयों में बिजली का कनेक्शन काटने की चेतावनी दी गयी है। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा कि सभी प्राथमिक विद्यालयों में कई वर्षों से बिजली विभाग को बिल का भुगतान नहीं किया गया है। कई बार नोटिस भी भेजी जा चुकी है। प्रत्येक विद्यालय पर ही एक लाख रूपये का बकाया है। बीएसए विभाग की तरफ से लापरवाही के चलते शासन ने सभी जिलों में अब ग्राम पंचायत के माध्यम से पेमेण्ट की व्यवस्था की है। इसमें बिजली विभाग की तरफ से बीएसए विभाग को बिल भेजा जाएगा। इसमें प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के माध्यम से ग्राम पंचायत अधिकारी को बिल दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी ट्रेज़री से भुगतान कराने की होगी। यह व्यवस्था एक अप्रैल से मानी जाएगी। इसके पूर्व का भुगतान बीएसए विभाग की तरफ से ही सीधे तौर पर होगा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़