अव्यवस्थाओं को लेकर अभिभावकों ने किया बेसिक शिक्षा अधिकारी से जांच की मांग

आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवाना में स्थित प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय में अवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है छात्रों की शिकायत पर अभिभावक गण पहुंचकर प्रधानाध्यापक से पूछताछ कर ग्राम प्रधान के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी से की जांच की मांग । तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलवाना में प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय स्थित है दोनों विद्यालय मिलाकर सैकड़ों छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं लेकिन पूरे विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है जूनियर विद्यालय में एक भी शौचालय संचालित नहीं है जो भी शौचालय हैं वह टूटे-फूटे हैं वही स्थिति प्राथमिक विद्यालय की भी स्थित है बुधवार को लगभग 11:00 बजे ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेम के साथ दर्जनों की संख्या में अभिभावक गण पहुंचकर प्रधानाध्यापक जूनियर विद्यालय कैलाशपति से दुर्व्यवस्था के बारे बात की कि पूरे विद्यालय में एक भी शौचालय संचालित नहीं है जो भी शौचालय पूर्व से बना हुआ है वह टूटा फूटा है उसमें दरवाजेतक नहीं है जबकि कक्षा 6 से 8 तक लगभग 12 से 15 साल की लड़कियां पढ़ती है लेकिन शौचालयो की कोई व्यवस्था नहीं है पूरे विद्यालय में दुर व्यवस्था अम्बार लगा हुआ है अभिभावकों ने बाउंड्री वॉल के बारे में जानकारी प्राप्त की वर्ष 14/ 15 में बाउंड्रीबॉल निर्माण के लिए धन आया था लेकिन आज तक भी बाउंड्रीबॉल का निर्माण नहीं हो सका आज भी अधूरा पड़ा हुआ है बुधवार के चलते छात्रों को दूध मिलना था लेकिन तहणी देकर ही कोरम पूरा कर लिया गया वही हाल प्राथमिक विद्यालय का था वहां भी छात्रों को शौचालय कोई व्यवस्था नहीं थी और विद्यालय में गंदगी का अंबार लगा था छात्र जो है धूल के बीच में बैठकर भोजन करने को बाध्य हैं प्रधानाध्यापक अध्यापक रामाश्रय यादव मौके पर उपस्थित मिले साथ में सहायक अध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय की सारी जिम्मेदारी के बारे में प्रधानाध्यापक ही. बता सकते हैं वही उच्च विद्यालय की स्थिति यह थी कि प्रधानाध्यापक कैलाश पति के अलावा सहायक अध्यापक सुनील पाठक सहायक अध्यापक नागराजन अनुदेशक दीपा यादव उपस्थित छात्रों ने बताया कि देवेंद्र कुमार यादव अनुदेशक कभी नहीं आते हैं। यह सब देख ग्रामीणों में काफी आक्रोश था ग्रामीणों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से फोन पर वार्ता कर ग्राम प्रधान से वार्ता कराई बेषिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे द्वारा ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेम को आश्वस्त किया कि जो भी समस्या है तीन सदस्यीय कमेटी गठन करके जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सालेम अन्जनी राय बबलेश राजभर महेंद्र राय मोहन राय दीपक राय सुमित राय राजेश राजभर बैजनाथ राय सहित सैकड़ों की संख्या अभिभावक उपस्थित थे।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *