नवाबगंज, फतेहगंज पूर्वी, बरेली। भाई दूज पर जहां बहनें भाइयों के घर तिलक करने पहुंची। वही नगर की अव्यवस्था ने त्योहार की खुशियां फीकी कर दी। सुबह से ही मुख्य मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ता गया और दोपहर तक हालात भीषण जाम में तब्दील हो गए। बाईपास चौराहा, तहसील तिराहा, रोड, कबाड़ खाना रोड और बरखन चौराहा पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। कई जगह बहनों को घंटों धूप मे जाम मे फंसे रहना पड़ा। वाहन चालकों और राहगीरों के बीच कई स्थानों पर झड़प जैसी स्थिति बनी रही। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि त्योहार से पहले किसी प्रकार की ट्रैफिक योजना नही बनाई गई। जाम में फंसे बुजुर्गों और बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। फतेहगंज पूर्वी में सुबह से ही सड़कों पर भारी भीड़भाड़ रही। जैतीपुर रोड पर तो रेलवे फाटक के बंद होने से कई बार जाम की स्थिति बनी रही। सड़कों पर भीड़ भाड़ के चलते पुलिस भी खासा मुस्तैद रही। थाना प्रभारी संतोष सिंह, कस्बा प्रभारी लक्ष्मी नारायण सिंह लगातार भ्रमण पर रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र के सभी चौराहों पर पुलिस पिकेट लगा दी गई है। देवरनियां रिछा-जहानाबाद मार्ग पर कुंडराकोठी में जाम लगा रहा, इससे राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। रिछा-जहानाबाद मार्ग किनारे स्थित कुंडराकोठी पर दिनभर जाम के हलात बने रहे। मार्ग किनारे दुकानो पर जुटी भीड और आटो ई रिक्शा से ज्यादा दिक्कत हुई। ऊपर से साप्ताहिक हाट बाजार होने से जाम की समस्या और बढ़ गई। दुनका के बिहारीपुर चौराहे पर वाहनों का लगा जाम पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया सुबह से ही धनेटा शीशगढ़ रोड पर कई बार जाम की स्थिति बन गई लगभग दोपहर 1:00 बजे दुनका मे बिहारीपुर चौराहे पर वाहनों के आड़े तिरछे और साइड लेने को निकालने को लेकर कहां पर लंबा जाम लग गया वाहनों का जाम उनका बाजार से लेकर बिहारीपुर चौराहा और मुगल मस्जिद तक पहुंच गया काफी देर जाम में फंसे होने के बाद पुलिस चौकी प्रभारी दुनका ने अपने हमराह साथियों के साथ जाम को खुलवाया तब राहगीरों ने राहत की सांस ली।।
बरेली से कपिल यादव
