अवैध संबंधों मे की गई थी कारचोबी ठेकेदार की हत्या, दंपती को किया गिरफ्तार

बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र मे कारचोबी ठेकेदार इकबाल अहमद की हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई थी। हत्या के तीन दिन बाद पत्नी ने गांव निवासी दंपती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस अब जांच में जुट गई है। आरोपी दंपती को हिरासत में लिया गया है। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घुर समसपुर निवासी कारचोबी ठेकेदार 35 वर्षीय इकबाल अहमद की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने शव उनके घर के मुख्य दरवाजे की सीढ़ियों पर फेंक दिया था। पुलिस शुरू में हत्या को हादसा मानकर चल रही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की वजह साफ हुई तो एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा की फटकार के बाद पुलिस हरकत में आई। शनिवार को इकबाल अहमद की पत्नी शहनाज ने भोजीपुरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज मे कहा कि उसके पति के गांव के एक व्यक्ति की पत्नी से अवैध संबंध थे। वह 29 जनवरी को अपने पति के साथ मायके भोजीपुरा के गांव खानपुर में अपने पिता की बरसी में गई थी। पति उन्हें छोड़ने के बाद घर वापस आ गए थे। रात मे आरोपी की पत्नी ने उनके पति को बहाने से घर बुलाया। दोनों ने इकबाल की गला दबाकर हत्या कर दी। शव उनके मुख्य दरवाजे पर फेंक दिया था। इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में भी प्रेम संबंधों की वजह से हत्या का मामला सामने आया है। आरोपी दंपती की गिरफ्तारी की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *