अवैध शराब के कारोबार से जुड़े होने के आरोप में पूर्व बसपा विधायक गिरफ्तार

आज़मगढ़ – यूपी में आजमगढ़ जिला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है पिछले साल कच्ची शराब के सेवन से 40 से ज्यादा लोगों की जान जाने से सबक लेते हुए आजमगढ़ की पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चला रखी है। इसी कार्रवाई में आजमगढ़ के अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बसपा विधायक सुरेंद्र मिश्रा के महाविद्यालय से बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण करने के कारोबार का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूर्व विधायक की गिरफ्तारी से राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार पूर्व विधायक को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए लाइन सभागार में खुलासा किया कि जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर छापा मारा तो वहा गिरफ्तार तीन लोगों ने कप्तानगंज क्षेत्र में पूर्व विधायक के कॉलेज में बड़े पैमाने पर जहरीली शराब को देशी व अंग्रेज़ी ब्राण्ड की शराब की बोतलों में तैयार किये जाने व सप्लाई की बात कही। पुलिस ने जब महाविद्यालय परिसर में छापा मारा तो वहां मौजूद पूर्व विधायक व उनके साथी शराब व अन्य सामानों में आग लगाने लगे। पूर्व विधायक को पकड़ने पर उन्होंने हंगामा कर दिया। दोनों क्षेत्रों से पुलिस ने 1 करोड़ 10 लाख कीमत की शराब बरामद की व पूर्व विधायक समेत 5 को गिरफ्तार किया। वहीं पूर्व विधायक ने अपनी संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि उन्होंने किराए पर किसी को दिया था। उन्होंने खुद को बीजेपी का सदस्य भी बताया।
अवैध शराब कारोबारियों पर आजमगढ़ पुलिस की कार्यवाही अपने चरम पर है आए दिन शराब कारोबारियों पर नकेल कस कर गिरफ्तारियां हो रही हैं। मुखबिर की सूचना पर बसपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के डीबनिया गांव के रामनयन स्मारक महिला महाविद्यालय में चल रहे अवैध शराब कारोबार का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए पूर्व विधायक सहित दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि उनके 6 साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर और एसओजी टीम ने कल देर शाम पूर्व विधायक के बंद पड़े महाविद्यालय में छापेमारी की थी। पुलिस की कार्यवाही की भनक लगते ही विधायक के लोगों ने शराब की पेटीयों को आग लगा दी थी बावजूद इसके पुलिस ने घेराबंदी कर पचास लाख कीमत की अवैध शराब बरामद करते हुए पूर्व विधायक के साथ उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ड्रामों में 1000 लीटर अप मिश्रित शराब एक मारुति ब्रेजा कार में पांच पेटी अप मिश्रित शराब हर एक पेटी में 200ml के साथ 48 पहले, 1000 से अधिक स्टिकर और होलोग्राम, खाली शीशियां और बनाने के उपकरण बरामद कर लिए गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा वर्ष 2007 से 2012 तक विधायक रहे। बसपा से दुबारा टिकट मिलने पर 2012 में विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया से चुनाव हार गए थे। उनके अनुसार 2015 में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। विधायक की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। गिरफ्तार पूर्व विधायक ने घटना में शामिल होने से इनकार किया। वहीं कहा कि महाविद्यालय को किसी और को किराए पर दे रखा था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *