कौशांबी- कौशांबी जिले के पइंसा थाना क्षेत्र के उदहिन खुर्द में एक ट्यूबवेल पर अवैध रूप से शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारते हुए दो लोगों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पइंसा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि उदहिन खुर्द गांव में आशीष सिंह उर्फ मंझा के ट्यूबेल पर अवैध रूप से असलहे का निर्माण किया जा रहा है। जिसे पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए उक्त स्थान पर छापा मारा इस दौरान वहां मौजूद विकास सिंह व नरेंद्र कुमार पासी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया तलाशी के दौरान उनके पास से अवैध रूप से शस्त्र निर्माण करने वाले उपकरण के साथ-साथ जिंदा कारतूस व तमंचा बरामद किया गया जिसका खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी समर बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
– कौशाम्बी से अनय श्रीवास्तव