बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र में ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने गई बीडीए की टीम पर स्थानीय लोगों ने जमकर पथराव किया है। पथराव मे दो कर्मचारी घायल हो गए है। मौके पर पीएसी, कई मजिस्ट्रेट, बीडीए के अफसर और कई थानों की पुलिस पहुंचे। पथराव होता देखा सुरक्षाबलों मोर्चा संभाला और कब्जेदारों को दूर भगाया। पथराव होने के बाद भी बीडीए की टीम नही रोकी और कब्जेदारोें से जमीन को मुक्त करा लिया गया है। जमीन की कीमत लगभग 75 करोड़ बताई जा रही है। आपको बता दें कि गुरुवार सुबह बीडीए की टीम रामगंगा आवासीय योजना में अतिक्रमण पर कार्रवाई करने गई थी। इस दौरान अतिक्रमण कारियों ने बीडीए टीम पर हमला कर दिया। अचानक शुरू हुए पथराव से बीडीए टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और अतिक्रमण कारियों को दौड़ाया। इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच दर्जनभर से अधिक बुलडोजर ने आधे घंटे में दर्जनों अवैध भवन ध्वस्त कर दिए। बीडीए सचिव योगेंद्र कुमार के अगुवाई में हुई इस कार्रवाई के दौरान बड़ी भीड़ लगी रही। इससे रामगंगा नगर आवासीय योजना में ही अतिक्रमण हटाने गई बीडीए टीम पर मई में भी अतिक्रमण कारियों ने हमला कर दिया था। पथराव से भगदड़ मच गई थी और इसमें जेई, सुपरवाइजर समेत कुछ पुलिसकर्मी चोटिल हो गए थे। सूचना पर कई थानों की पुलिस पहुंच गई थी, जिसके साथ बीडीए टीम ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी।।
बरेली से कपिल यादव