बरेली। शहर मे जाम की समस्या का प्रमुख कारण अतिक्रमण है। इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम ने कोतवाली रोड पर सजने वाले अवैध बाजार में व्यापक रूप से अतिक्रमण अभियान चलाया। अतिक्रमण हटाने को लेकर दुकानदारों से टीम की तीखी नोकझोंक हुई थी, लेकिन टीम ने बुलडोजर से अवैध अतिक्रमण को हटाकर 40 हजार का जुर्माना भी वसूल किया। दरअसल, गुरुवार को शहर के प्रमुख बाजार बंद रहते है लेकिन सुबह से ही अवैध बाजार सज जाता है। इसको लेकर गुरुवार को नगर निगम की टीम कोतवाली रोड पहुंची। यहां नगर निगम का बुलडोजर देख दुकानदार सामान समेटने लगे, लेकिन टीम ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की आरंभकर दी। टीम ने कोतवाली से कुतुबखाने तक अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम से दुकानदारों की तीखी नोकझोंक भी हुई, लेकिन विरोध को दरकिनार कर निगम ने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया। इसके बाद टीम सिटी स्टेशन रोड पहुंची। यहां भी अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया। यही अतिक्रमणकारियों से कुल 40 हजार का जुर्माना भी वसूल किया। इस संबंध में राजस्व निरीक्षक सन्धिदानंद ने बताया कि शहर में व्यापक रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव