अवैध अतिक्रमण के नाम पर चला सिचाई विभाग का बुलडोजर: फैक्ट्री मालिकों का आरोप नही दिया गया नोटिस

मुजफ्फरनगर /मंसूरपुर- मुजफ्फरनगर जनपद के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित फैक्ट्रियों के मालिकों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों के नेतृत्व में सैकड़ों से भी ज्यादा की तादाद में मजदूर और कर्मचारी बुलडोजरों के साथ उनकी फैक्ट्री पर जा पहुंचे और तमाम फैक्ट्रियों पर अवैध अतिक्रमण करने का हवाला देकर फैक्ट्रियों को तोडना शुरू कर दिया, अचानक भारी संख्या में भीड़ और बुल्डोजरों को देख फैक्ट्रियों के मालिकों ने मोके पर पहुंचकर जहां इसका विरोध किया तो वहीं सिचाई विभाग के अधिकारीयों पर बिना नोटिस और बिना किसी सूचना दिए फैक्ट्रियों को तोड़े जाने पर खासी नाराजगी जाहिर की तो वहीं इस पूरे मामले से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान सहित यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी अवगत कराने का प्रयास किया मगर यहाँ व्यापारियों के फोन दोनों ही मंत्रियों ने उठाने तक की भी जहमत नही की हालाँकि यहाँ काफी हंगामे के बाद सिचाई विभाग के अधिकारियों ने फैक्ट्री स्वामियों को दस दिन का समय जरूर देते हुए दिशा निर्देश दिए की आप सभी लोग अपनी अपनी फैक्ट्रियों से अवैध अतिक्रमण हटा ले

दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर अंतर्गत नेशनल हाईवे 58 पर स्थित गुप्ता रिसोर्ट के सामने का है जहां आज उस समय खासा हंगामा खड़ा हो गया जब सिचाई विभाग के आलाधिकारियों की टीमो ने वहां पहुंचकर सैंकड़ों मजदूरों और कर्मचारियों के साथ जे सी बी मशीन और बुल्डोजरों से सिचाई विभाग के माइनर(राजवाहा) को फैक्ट्री स्वामियों से कब्जा मुक्त कराने को लेकर धड़ा धड़ फैक्ट्रियो के पिछले हिस्से को नेस्ताबूत करना शुरू कर दिया।

जब यह जानकारी फैक्ट्री मालिकों को लगी तो उन्होंने एकत्रित होकर सिचाई विभाग का जबरदस्त विरोध किया यहां पहुंचे फैक्ट्री मालिकों ने सिचाई विभाग के अधिकारीयों पर आरोप लगाते हुए बताया की अधिकारीयों ने हमे बिना नोटिस और बिना सूचना दिए हमारी फैक्ट्रियों को तोडना शुरू कर दिया जबकि यहां किसी भी फैक्ट्री मालिक ने किसी भी तरह का कोई भी अतिक्रमण नही किया है ।

यहां पहुंचे व्यापारियों और उद्यमियों में नीलकमल पुरी,व्यापक पुरी,किसान अमित कुमार, सहित गुप्ता ट्रांसफार्मर, शिव शक्ति पेस्टीसाइड, शिव शक्ति पाईप, शक्ति इंडोगलफ आदि फैक्ट्रियों के मालिकों ने जानकारी देते हुए बताया की सिचाई विभाग ने हम लोगों के खिलाफ फर्जी तरीके से कोर्ट में भी वाद दायर कर रखा है जिसमे हम लोग तो तारीखों पर जाते है लेकिन सिचाई विभाग का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी नही जाता।

यहाँ व्यापारियों ने उक्त पूरे मामले से केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान सहित यूपी के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल तक को इस पूरे मामले से अवगत कराना चाहा मगर दोनों ही मंत्रियों के फोन तक नही उठे जिससे व्यापारियों/उद्यमियों में खासा रोष व्याप्त है ।

उधर जब इस सम्बन्ध में सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला 2014 से कोर्ट में चल रहा है तो वही साथ ही साथ तभी से हम लोग इन फैक्ट्री स्वामियों को नोटिस के माध्यम से माइनर (रजवाहा) में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए कह रहे थे।

लेकिन इन्होंने आज तक अतिक्रमण नहीं हटाया जबकि राज्य सरकार के दिशा निर्देश है कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाया जाए।।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *