आजमगढ़- बिलरियागंज थाने की पुलिस ने अवनीश सिंह हत्याकांड में वांछित चल रहे आरोपित छोटा भाई व उसकी पत्नी को सोमवार की सुबह बिलरियागंज बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दंपती के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के बरोही फतेहपुर गांव में शुक्रवार की रात को 35 वर्षीय अवनीश सिंह उर्फ पिकू सिंह के पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी। मृत युवक की पत्नी किरन सिंह ने पति की हत्या में अपने देवर अंकित सिंह व देवरानी रिम्मी उर्फ गोल्डी सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार दंपती की तलाश कर रही थी। सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि बिलरियागंज थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे उक्त दंपती को भीमवर बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। सीओ सदर ने खुलासा करते हुए बताया कि अवनीश के पिता मुंबई रहते हैं। वह व उसका छोटा भाई अंकित भी मुंबई रहते थे। अवनीश एक माह पूर्व मुंबई से परिवार समेत घर आया था। जबकि छोटा भाई घटना के दो दिन पूर्व मुंबई से घर आया था। घर पर मौजूद अपनी मां के नाम से बचे दस बिस्वा भूमि का भी उसने दूसरे को बेचने के लिए पांच लाख रुपये में सौदा तय कर दिया था। 1 लाख 97 हजार रुपये अवनीश ने उक्त व्यक्ति से पहले ही ले लिया था। घटना के दिन उसकी मां नयन कुमारी सिंह ने जब भूमि का बैनामा किया तो शेष बचे तीन लाख पांच हजार रुपये उसकी मां पायी थी। मां से वह जमीन के बैनामा का मिला रुपये मांग रहा था। रुपये को लेकर छोटे भाई अवनीश से उसकी कहासुनी हो गयी।शराब के नशे में धुत अवनीश ने छोटे भाई को मारने लगा तो छोटे भाई ने घर में रखा चाकू से प्रहार कर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। जिस चाकू से हत्या की गयी है, उसे मृत युवक मुंबई से स्वयं खरीद कर लाया था। घटना की शाम को उसी चाकू से मीट को छोटे-छोटे टुकड़े में काटा था। घटना के समय मृत युवक की पत्नी उक्त मीट को पानी से धुल रही थी। जब पति की हत्या की खबर मिली तो वह स्वयं हैरान हो गयी थी। पुलिस ने गिरफ्तार दंपती का चालान कर दिया।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़