बरेली। विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ने मदरसे को एक गांव से दूसरे गांव स्थानांतरित कराने की पत्रावली लखनऊ अग्रसारित कराने के नाम पर एक लाख रुपये की घूस मांगी। घूस की पहली किस्त 18 हजार रुपये लेने के दौरान विजिलेंस टीम ने उसे पकड़ लिया। विजिलेंस थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना बहेड़ी के रजपुरा स्थित मदरसा मंजूरिया अख्तरुल उलूम के संचालक मोहम्मद आरिश ने एसपी विजिलेंस अरविंद कुमार से शिकायत की थी। बताया था कि उनका यह मदरसा काफी समय से संचालित है। इसे वह देवरनियां क्षेत्र के गांव बसुधरन मे स्थानांतरित कराना चाहते है। इसकी प्रस्ताव पत्रावली बरेली अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से संस्तुति करके निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण लखनऊ के कार्यालय भेजने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे जा रहे हैं। उनके पास इतनी रकम नही है। उनका काम भी वैध है। एसपी के निर्देश पर विजिलेंस टीम गठित की गई। मंगलवार दोपहर टीम विकास भवन स्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय मे 18 हजार रुपये की पहली किश्त लेते हुए विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को विजिलेंस थाने ले गई और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बुधवार को जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव