अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री सरदार परविंदर सिंह ने मोहित जायसवाल से की शिष्टाचार भेंट

बिसवां/ सीतापुर- अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य व उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री सरदार परविंदर सिंह शनिवार को बिसवां पहुंचे | यहाँ उन्होंने प्रमुख समाजसेवी मोहित जायसवाल से शिष्टाचार भेंट की | मोहित जायसवाल व सरदार वरिंदर सिंह रिंकल ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया | मीडिया से मुखातिब होकर उन्होंने कहा कि उ०प्र० सरकार ने गरीबों, वंचितों व अल्पसंख्यक समाज के लिए विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनायें चलाई है | महिला स्वयं सहायता समूह व कौशल विकास के तहत स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिला है | उन्होंने बिसवां के ताजियादारों व दरी बुनकरों की समस्याओं पर कहा कि यदि किसी को कोई भी समस्या है तो वह उसके निदान के लिए कार्य करेंगे | उन्होंने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार ने सबका साथ सबका विकास के तहत मदरसों के आधुनिकरण पर जोर दिया है जिससे अल्पसंख्यक बच्चों को भी बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिलेगी | इस मौके पर मनीष जायसवाल वरिंदर सिंह मोहित जायसवाल पीयूष शर्मा चांद अंशु रस्तोगी बादल मौर्या मोहम्मद शादी शुभम रस्तोगी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *