आजमगढ़- माह-ए-रमजान के अंतिम जुमे की नमाज परम्परा के तहत व अकीदत के साथ जिले में सभी मस्जिदों में शुक्रवार को पढ़ी गयी। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में सुरक्षा व्यवस्थाके कड़े प्रबंध किये गये। नगर पालिका आजमगढ़ द्वारा मस्जिदों के बाहर चूना आदि का छिड़काव कर मुकम्मल व्यवस्था की गयी। जुमे की नमाज के दौरान शनिवार को पड़ रही ईद की लोगों ने एक दूसरे को बधाई दिया।नगर के जामा मस्जिद, तकिया, टेड़िया मस्जिद, बदरका, पहाड़पुर, सिधारी, कुर्मी टोला, सब्जी मंडी, आदि मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं ने भारी संख्या में जुमा की नमाज अदा की। उधर, पालिकाध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने ईद के मद्देनजर नगर क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सुअर पालकों को चेताया कि यदि खुले में सुअर घुमते हुए मिले तो संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। ईद को यादगार बनाने के लिए उन्होंने पालिका कर्मियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। नगरपालिकाध्यक्षा श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के सभी ईदगाहों पर सहित नगर में विशेष सफाई व्यवस्था रहेगी।इसके अलावा मुबारकपुर, सरायमीर, बिलरियागंज, जीयनपुर, सगडी, लालगंज, बिन्द्रा बाजार सहित आदि ग्रामीणांचलों में जुमे की नमाज अकीदत के साथ अदा की गयी। इसी क्रम में निज़ामाबाद नगर व आस-पास के इलाकों में रमजान के आखिरी जुमे को इस्लाम धर्मावलम्बी जुमे की नमाज़ भारी संख्या में मस्जिदों में जाकर अदा किये। नगर में लोगो को अलविदा की नमाज़ में परेशानी न हो इसलिये जगह जगह पुलिस की गश्ते लगी रही। क्षेत्र में लोगो ने परम्परागत ढंग से अलविदा की नमाज अदा कर एक दूसरे को ईद की बधाई दी।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़