अलबिदा पर नही डालने दी जायेगी नई परंपरा: एसडीएम व सीओ के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

बरेली – जनपद के थाना शीशगढ़ में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में एसडीएम बहेड़ी व सीओ बहेड़ी ने संयुक्त रूप से कहा कि अलबिदा के त्यौहार पर कोई नई परंपरा नही डालने दी जायेगी निर्धारित स्थानों मस्जिदों में ही अलबिदा की नमाज अदा की जायेगी। किसी तरह की गड़बड़ी करने बालों को बख्शा नही जायगा। चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी।
उन्होने बैठक में उपस्थित लोगों को समझाया कि मिल जुलकर त्यौहार मनाने का आनंद ही कुछ और है सभी धर्म के लोगो को मिल जुलकर त्यौहार मनाने चाहिए थाना प्रभारी रकम सिंह ने कहा कि यदि किसी को कोई परेशानी हो तो वह फौरन सूचित करें। बैठक में उपस्थित न रहने बाले ग्राम जाफरपुर बीसलपुर व मदनापुर के ग्राम प्रधान पर कार्रवाही करने की संस्तुति की गई। बैठक के बाद कस्बे के मुख्य मार्ग व गलियों में भी पुलिस फ्लैग मार्च निकाला गया।
तपती धूप में एसडीएम ममता मालवीय व सीओ बहेड़ी द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

-मो0 अज़हर, शीशगढ/ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *