अलग अलग सड़क हादसों में मासूम समेत तीन की अकाल मौत

आजमगढ़ – अलग अलग सड़क हादसों में मासूम समेत तीन की अकाल मौत हो गयी। पवई थाना के निजामपुर मोड़ के पास माहुल पवई मार्ग पर शनिवार दिन में 2 बजे गन्ना लाद कर जा रहे ट्रक की चपेट मे आकर 30 वर्षीय बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चक्के ने सिर को बुरी तरह से कुचल दिया था। घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर ही ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पवई थाने की पुलिस ट्रक और छतीग्रस्त बाईक को थाने ले गई और लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना मे मृत दशरथ गौतम पुत्र अपरबली अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर गाँव का रहने वाला था तथा चार भाईयो मे सबसे बड़ा था। मृतक की पत्नी रीमा गृहणी है तथा उसके एक बेटी व 2 बेटे है जिनकी उम्र क्रमश: 5, 3 व 1 वर्ष है। वह मछली बेचकर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता था।दुर्घटना के समय वह अपनी पैसन प्रो बाईक से सुम्हाडीह बाजार से घर जा रहा था ।जैसे ही वह निजामपुर मोड़ के पास पहुँचा तो पवई के गन्ना काँटे से लोड होकर आ रही ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे ट्रक के नीचे आ गया तथा ट्रक के दाहिने तरफ़ के पिछले पहिये के नीचे उका सिर आ गया और उसके परखच्चे उड़ गये ।जिसके कारण मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई ।सूचना मिलने पर पवई थाने के प्रभारी राजेश यादव मयफोर्स मौके पर पहुँचे और ट्रक और क्षतिग्रस्त बाईक को लेकर थाने गये।तथा लाश को पोस्टमार्टम हेतु.जिला अस्पताल भेज दिया। जैसे ही इस हादसे की सूचना परिजनों को.मिली कोहराम मच गया। मृतक.की पत्नी रीमा बेसुध हो गई। दूसरी तरफ रौनापार थाना क्षेत्र के गड़थौली सेथौली बुढ़ानपुर गांव के समीप शनिवार दोपहर बुलेट बाइक की चपेट में आने से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। गड़थौली सेथौली बुढ़ानपुर (केवटहीया) गांव निवासी सीताराम निषाद का पुत्र शुभम अपनी मां अनिता के साथ सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहा था। वह गांव के समीप सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान बाइक की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया जबकि बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन बिलरियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचेए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। मृत बालक दो भाई व एक बहन में बड़ा था। जबकि जहानागंज व चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के सीमा पर शुक्रवार की रात को बाइक व जेसीबी में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सफाईकर्मी 35 वर्षीय संतोष यादव पुत्र फूलचंद यादव की मौत हो गई। वह जहानागंज थाना क्षेत्र के मसी बीरमऊवा गांव का निवासी था। शुक्रवार की रात को लगभग 10 बजे चिरैयाकोट बाजार से बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। रास्ते में चिरैयाकोट.जहानागंज थाना की सीमा पर पहुंचा था कि उसी दौरान सामने से आ रही जेसीबी में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सफाईकर्मी घायल हो गया। परिजन उसे जहानागंज स्वास्थ्य केंद्र पर ले गएए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के दो पुत्र हैं। वह दो भाइयों में छोटा था।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *