बिहार: वैशाली जिले के बिदुपुर थाना अंतर्गत बाजितपुर गांव में जैसे ही बीमार अर्ध सैनिक बल के जवान कैलाश बैठा की शव उसके घर पहुंचा, वैसे ही घर पर कोहराम मच गया।मृतक कैलाश बैठा सी आर पी एफ 27 बटालियन बनाना दिल्ली में पदस्थापित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसे डियूटी के दौरान पहले डेंगू हो गया था,बाद में जब डेंगू के प्रकोप से निजात पाया,उसके बाद उसे ब्लड कैंसर हो गया।उनका इलाज क्लियर मेडी हॉस्पिटल कैंसर सेंटर दिल्ली में किया गया।वह वही भर्ती थे,इलाज के दौरान ही जवान की मौत दिल्ली में ही हो गयी।
वे वर्ष 1982 में सी आर पी एफ में नियुक्त हुए थे।लगभग दो माह से वे बीमार थे।लोगो के अनुसार उन्हें अप्लास्टिक अमिनिया हो गया था।जिसके कारण वे परेशान थे।मृतक के पत्नी 45 वर्षीय सुनीता देवी,25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार,16 वर्ष पुत्र सौरभ,23 वर्षीय पुत्री अन्नू कुमारी एवम 21 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।स्वर्गीय बैठा का दाह संस्कार गंगा नदी किनारे स्थानीय घाट पर देर रात में ही कर दिया गया।उन्हें मुखाग्नि बड़े पुत्र 25 वर्षीय सन्नी कुमार ने नम आंखों से दी।इस अवसर पर पटना सी आर पी एफ 131 बटालियन के जवानों ने सलामी दी।उनके साथ दिल्ली से 27 बटालियन के जवान प्रभात रंजन आये थे।इस अवसर पर स्थानीय सरपंच अमरेश कुमार,गजेंद्र भगत अधिवक्ता,महेश भगत,वार्ड सदस्य राज कुमार सिंह,पंच टुनटुन पासवान,महेश्वर बैठा,राजू बैठा,त्रिभुवन प्रसाद सिंह,विंदा प्रसाद सिंह,अभय कुमार,धीरेन्द्र कुमार सिंह,सत्यनारायण पासवान आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
नसीम रब्बानी, पटना- बिहार
अर्ध सैनिक बल के जवान कैलाश बैठा का शव आते ही मच गया कोहराम
