आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनौला के कोटेदार के खिलाफ गांव वासियों ने तहसील दिवस पर अनियमितता की शिकायत करते हुए घेराव किया तथा लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी को देकर कार्यवाही की मांग की उप जिलाधिकारी ने त्रिस्तरीय कमेटी गठित कर जांच का आश्वासन दिया । तहसील क्षेत्र के गांवों में कोटेदारों की मनमानी की शिकायत आए दिन तहसील मुख्यालय पर आती रहती है लेकिन विभाग द्वारा राशन माफियाओं के दबाव में कार्रवाई नहीं की जा रही है इसके लेकर जहां ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है वहीं कोटेदारों की मनमानी बढती जा रही है ।मंगलवार को तहसील दिवस पर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अरनौला के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों द्वारा वहां के कोटेदार के खिलाफ अनियमितता की शिकायत करते हुए लिखित शिकायत उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद और कार्रवाई की मांग की ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार द्वारा विगत 6 माह से खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है हम लोग भुखमरी के कगार पहुंच गए हैं जबकि सूची में नाम हम लोगों का उपलब्ध है कोटेदार की मनमानी थम नहीं रही है ।इस पर उप जिलाधिकारी प्रकाश चंद द्वारा पूर्ति निरीक्षक मार्टिनगंज मिथिलेश सिंह पूर्ती निरीक्षक फूलपुर विजय साहनी सप्लाई इन्स्पेक्टर लालगंज आनंद कुमार यादव की एक त्रिस्तरीय कमेटी बनाकर जांच किए जाने जाने का निर्देश दिया । एसडीएम प्रकाश चंद्र ने चेतावनी दी कि किसी भी गांव कोटेदार के द्वारा अनियमितता की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़