बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उन कट्टरपंथी संगठनों की निंदा की, जो धर्म का सहारा लेकर नौजवानों को भड़काती है। मौलाना ने कहा कि इस्लाम अमन और शांति का पैगाम देता है। इस्लाम में आतंकवाद, हिंसा और निर्दोषों की हत्या के लिए कोई स्थान नहीं है। निर्दोष लोगों की हत्या और अराजकता फैलाना इस्लामी शरीयत में किसी भी रूप में जायज नहीं ठहराया जा सकता। कुरआन कहता है कि जिसने एक बेगुनाह को कत्ल किया उसने पूरी इंसानियत को कत्ल किया। इस्राइल और फलस्तीन की जंग के दो साल पूरे होने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंगलवार को प्रेसवार्ता की। उन्होंने इस्राइल और फलस्तीन की जंग के लिए हमास को जिम्मेदार बताया। मौलाना ने कहा कि कूटनीतिक प्रयासों और अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के जरिए फलस्तीन के लिए न्यायसंगत समाधान की दिशा में कुछ उम्मीदें बन रही थी लेकिन हमास के गलत निर्णय ने पूरी प्रक्रिया को विफल कर दिया। इस कार्रवाई से इस्राइल को सैन्य कार्रवाई का बहाना मिला। जिससे दोनों पक्षों के बीच हिंसा और अविश्वास की खाई और गहरी हो गई। उन्होंने बताया कि फलस्तीन के शहर गाजा मे इस्राइल द्वारा बमबारी से हजारों लोगों की जाने जा चुकी है। पूरा शहर खंडहर बन चुका है, जिसकी तस्वीरों को दुनिया देख रही है। उन्होंने कहा कि इस्राइल को ये सब ज्यादती करने का मौका कट्टरपंथी हमास ने दिया। अगर हमास इस्राइल के नागरिकों को बंधक नही बनाता तो ये दिन देखने को नही मिलते। शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि फलस्तीन के मुद्दे का असली हल शांति, संवाद और राजनीतिक प्रक्रिया के रास्ते से ही संभव है। उलमा ने आगे कहा कि भारत और फलस्तीन के रिश्ते हमेशा अच्छे रहे है। जब से गाजा मे इस्राइल से जंग शुरू हुई तो मानवीय आधार पर सबसे पहले भारत सरकार ने राहत सामग्री गाजा के लिए भेजी। इस दौरान मौलाना मुजाहिद हुसैन, मुफ्ती फारुख रजवी, मौलाना अनीसुर रहमान, तहसीन रजा खां, शाहिद रजवी, फैसल इस्लाम मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव