फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सड़क की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पंचायत व प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान सुस्त पड़ते ही अतिक्रमण फिर बढ़ गया है। इसमें अतिक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव नगर की चौकी व लोधी नगर चौराहे से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क पर देखा जा सकता है। इसी सड़क की दोनों पटरियों पर दुकानदार व ठेले वाले जगह-जगह कब्जा जमाए हुए हैं। साथ ही दुकानों के सामने खड़े किए जाने वाले बेतरतीब वाहन पैदल राहगीरों की परेशानी और बढ़ा देते हैं। इसी तरह नगर के सब्जी मंडी, विद्युत उप केंद्र के पास, शाही मार्ग व पटरियों पर सजी दुकानें लोगों के पैदल आवागमन में सबसे बड़ी परेशानी हैं। अब इस ओर मुख्य सड़क पर ही रोडवेज बस में सवारियों को बैठाने व उतारने का कार्य किया जाता है। नगर क्षेत्र में भी अधिकारियों द्वारा चलाया जाने वाले अतिक्रमण हटाओं अभियान महज औपचारिकता बनकर रह गई है। पहले की तरह अभी भी इंटरलाकिंग पटरियों से लेकर मुख्य मार्ग तक अवैध कब्जे कायम है। बीते दिनों नगर पंचायत व प्रशासन के द्वारा अभियान चलाकर पटरियों को खाली कराने का प्रयास किया था, लेकिन अभियान के थमते ही स्थिति पहले जैसी हो गई है। व्यापारी अमान अंसारी का कहना है कि कस्वे में अतिक्रमण का हाल बेहाल है अतिक्रमण के कारण मुख्य मार्ग एवं गलियों से निकलना मुश्किल है इसीलिये अतिक्रमण हटाओ अभियान दोबारा चलना चाहिये। व्यापारी प्रेमपाल गंगवार का कहना है कि यहाँ अतिक्रमण का हाल यह है जिसकी जहाँ तक मर्जी है उसने वहाँ तक निर्माण करा लिया है इसीलिये अतिक्रमण हटाओ अभियान होना चाहिये। कस्बे के मोहम्मद शकील ने बताया कि जामा मस्जिद गेट पर अतिक्रमण के चलते सभी रास्ते पूर्ण रूप से बंद है लेकिन प्रशासन ने इस ओर रुख नही किया। व्यापारी श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि यहाँ कई सालों बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान चल सका जो बेहद जरुरी था लेकिन उस पर ब्रेक लग गया कस्वे में अतिक्रमण करने वालों ने अपनी मन मर्जी से दोबारा कब्जे कर रहे है। इस पर एक्शन होना चाहिये। एसडीएम राजेश चन्द्र ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान का दूसरा चरण जल्द शुरू किया जायेगा क्योंकि जानकारी मिल रही है पहले चरण में जो अतिक्रमण हटाये गये थे बह धीरे धीरे अपनी पुरानी जगह पर पहुँच रहे है और फिर से हाल पुराना बनाना चाहते है यह नहीं होने दिया जायेगा।।
– बरेली से कपिल यादव