बरेली। शनिवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पूर्वोत्तर रेलवे बरेली मे अभिभावक दिवस तथा जन भागीदारी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एके श्रीवास्तव तथा नामित अध्यक्ष विद्यालय प्रबंध समिति ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम की प्रारंभ मे नन्हे मुन्ने छात्रों ने दादा दादी, नाना नानी वेलकम टू आवर स्कूल गीत पर मनोरम नृत्य प्रस्तुति के साथ किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक बदलते हुए समय में अपनी अपेक्षाएं बच्चों पर न थोपें। बीईओ मनोज राम ने शिक्षा का अधिकार पर चर्चा की गई। इसके बाद अभिभावकों की अहमियत को दर्शाता हुआ एक नाटक प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ अभिभावकों के लिए भी एकल गायन और अनेक खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा वरिष्ठ अभिभावकों के अनुभव साझा किए गए। प्राचार्य सुबोध कुमार अग्निहोत्री एवं मुख्याध्यापक नीरज कुमार गुप्ता व दादा दादी नाना नानी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकिता शर्मा और शिव स्वरूप मिश्र ने किया। कार्यक्रम की सफलता मे किरण, सरिता सिन्हा, रेनू सक्सेना, रानी, तबस्सुम, आदित्य, शोएब अंसारी, सलमान, शिव प्रताप सिंह, लीना, हरप्रीत, अभिषेक, कुमारी पूर्णिमा, कुमारी प्रियांशी, संजय, आशीष, कुमारी श्वेता व अन्य सभी शिक्षकों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
बरेली से कपिल यादव