अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले अपराधियों को दिखाई औकात- डिप्टी सीएम

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे मनाए जा रहे सेवा पखवाडे के अंतर्गत भाजयमो महानगर और क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित नमो मैराथन के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने हजारों प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी। डिप्टी सीएम ने स्टेडियम के मंच से अभिनेत्री दिशा पाटनी को बरेली की कि फायरिंग प्रकरण मे अपराधियों को बेटी और हमारी बहन कहते हुए कहा उनकी औकात दिखा दी। दो बदमाश एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए। बाकी जेल में हैं। साफ कहा कि योगी सरकार में अपराध और अराजकता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को कन्फ्यूज्ड नेता बताते हुए कहा कि उन्हें खुद नही पता कि वे करना क्या चाहते हैं और कहां खड़े हैं। वही अखिलेश यादव को आड़े हाथों लेते हुए तंज कसा कि उनकी सरकार में जंगलराज था, गुंडे और माफिया बेलगाम थे। जब-जब सूबे में सपा की सरकार रही, गुंडों को फलने फूलने का मौका मिला है। भाजपा सरकार में अपराधी और माफिया प्रदेश छोड़ने को मजबूर हुए। भाजपा सरकार ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था कायम की है और अपराधियों को जेल या प्रदेश के बाहर का रास्ता दिखाया है। कार्यक्रम का संचालन भाजयुमो महानगर अध्यक्ष ने किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *