सहारनपुर। कर्बला सहारनपुर के प्रबंधक अबु तालिब ज़ैदी ने केन्द्रीय निगरानी समिति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य तथा उत्तराखंड सरकार में मंत्री मा. भगवत प्रसाद मकवाना जी से देहरादून स्थित शासकीय कार्यालय में भेंट की। मुलाक़ात के दौरान कर्बला में विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।
इस अवसर पर मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना ने नगर आयुक्त सहारनपुर को कर्बला में आवश्यक विकास कार्य शीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण, इशरत हुसैन ज़ैदी और आमिर अली भी मौजूद रहे।