झाँसी/पूंछ- पूंछ क्षेत्र में हुई बारिश से जहाँ पीने के पानी की किल्लत दूर हुई तो वही खेतो में पानी के भराव होने से तिलहन व दलहन की फसल करीब 80 प्रतिशत नष्ट हो गई है। जिससे कृषक परेशान बना हुआ है पूंछ क्षेत्र के करीब एक दर्जन ग्रामो ने पूंछ सहित फतेहपुर कनैछा बडेरा बाबई ज्ञाराई धौरक चितगुवा सिकंदरा मबूसा खिल्ली सेरसा सेसा रामनगर बरोदा आदि ग्रामो में बारिश से फसक नष्ट हुई है ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध किसी भी अधिकारी द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दी गई जबकि ऐसे समय मे जरूरत है लेखपालो सहित अन्य अधिकारियों को परेशान व पीड़ितों के खेतों का निरीक्षण कर शासन को नष्ट हुई फसल की जानकारी देकर कृषको को मुआबजा व सहायता प्राप्त हो सके।
– दया शंकर साहू,पूंछ/ झांसी
अब शासन का मुँह ताकने को मजबूर किसान:बारिश में तिलहन व दलहन की फसलें हुई नष्ट
