अब कन्याकुमारी कोकेन रेलमार्ग पर इरोड तक चलेगी बाड़मेर से साप्ताहिक रेलगाड़ी

राजस्थान/ बाड़मेर- कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती है और कन्याकुमारी से बाड़मेर वाया कोकेन रेल्वे रेलगाड़ी शुरू करवाने की कोशिश सफल होने के साथ ही कल शाम को बाड़मेर रेल्वे स्टेशन से इरोड तक बहुप्रतीक्षित रेलगाड़ी चलेगी।

जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सलाहकार समिति के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार राजू चारण ने कहा कि हमारी दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में रहने वाले प्रवासी मारवाड़ी भाईयों की मांग पर ही इरोड से बाड़मेर साप्ताहिक रेलगाड़ी नम्बर 06097-06098 अगले शुक्रवार को रात्रि के दस बजकर पचास मिनट पर बाड़मेर रेल्वे स्टेशन से दक्षिण भारत जाने के लिए इरोड रेलगाड़ी थार रेगिस्तान के बाड़मेर से बायतु, बालोतरा, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरा,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा,भीलड़ी, साबरमती जक्शन, नडीयाद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, पालघर, वसई रोड़, पनवेल, रोहा, मानगाँव, खोड़, चिपलुन, सगमेश्वर रोड़, रत्नागिरी, राजापुर रोड़, विभावाडी रोड़, कनकावल्ली, कुड़ल, सावन्तवाडी रोड़, थीवीम, करमाली, मडगाँव, करवाड, अन्कोला, गौकरना रोड़, कुमता, मुरूदेश्वर, भटखल,भयन्दूर मौकाम्बिका रोड़, कुन्डापुरा, उड़प्पी, मेगलुरू जक्शन, कन्सारागुड, कन्नूर, कोजीकोड, थीरूर, शोरानपुर, पल्लकड, पोडानूर, त्रिपुर, इरोड रेलमार्ग पर चलेगी।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *