वाराणसी। वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक बसें अब शादी समारोह व निजी कार्यक्रमों में बुक होंगी। इसके लिए कोई भी बुकिंग करा सकता है। राजधानी लखनऊ के बाद यह व्यवस्था वाराणसी में जल्द ही लागू होगी। इससे बारात की रौनक बढ़ेगी। वहीं बारातियों की यात्रा में सुगम व सुविधाजनक होगी।
परिवहन विभाग के अनुसार इलेक्ट्रिक बसों को 12 या 24 घंटों के दो शिफ्ट में बुक किया जा सकेगा। वाराणसी में नई व्यवस्था शुरू होने के बाद ही किराए का निर्धारण किया जाएगा। 12 घंटे के लिए 180 किमी के आधार पर 12784 रुपये किराया तय किया जा सकता है। बुकिंग के समय इस शुल्क का 25 प्रतिशत प्रतिभूति राशि 3196 रुपये भी जमा करना होगा। प्रतिभूति राशि बाद में वापस हो जाएगी।
आरामदायक होने की वजह से लोगों को इलेक्ट्रानिक बसों का सफर रास आ रहा है। ऐसे में परिवहन निगम इनकी संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। वीसीटीएसएल (वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) की ओर से परिवहन निदेशालय से 15 अतिरिक्त बसों की मांग की जा चुकी है। दिसंबर तक संख्या बढ़ने के बाद इन बसों को निजी कार्यों के उपयोग में लिया जा सकेगा। सीएमडी-वीसीटीएसएल व क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा बताते हैं कि निदेशालय से 15 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसों की मांग की गई है। नई बसों के आने के बाद उन्हें निजी कार्यों में बुक कराया जा सकेगा।
अब इलेक्ट्रानिक बसों से जाएगी बारात, करा सकते हैं बुकिंग, जल्द शुरू होगी व्यवस्था
