गाज़ीपुर- एशिया में अपना स्थान रखने वाले गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री इन दिनों फिर सुर्खियो में है। स्थानीय अफीम की तस्करी में एक बार फिर अफीम फैक्ट्री के कर्मचारी का नाम सामने आया है। अनिल कुमार नाम का शख्स जो फैक्ट्री में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। कोतवाली पुलिस ने अफीम और हेरोइन की तस्करी में शामिल अनिल समेत 2 अन्य लोगों को स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अदर्शबाज़ार से गिरफ्तार कर कामयाबी हासिल की है जबकि रईस नाम का एक तस्कर भागने में कामयाब रहा है। एसपी सिटी प्रदीप दुबे ने पकड़े गए तस्करों के पास से 6 लाख की हेरोइन और अफीम के साथ 40 हजार नकदी, 3 बाइक और 4 मोबाइल बरामद किया है।
सूत्रों के मुताबिक 1 करोड़ 20 लाख रुपए प्रति माह केंद्रीय अफीम एवम क्षारोद कारखाने की सुरक्षा में हार्ट सरकार द्वारा खर्च किये जाते है। बावजूद इसके फैक्ट्री से अफीम अवैध रूप से कैसे निकाले जाते है। ये फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान भी उठाये जा रहे है। फिलहाल पुलिस इस बिंदु पर भी जांच करने की बात कह रही है।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर