बरेली। जनपद के सभी स्कूल शनिवार को अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। इस संबंध में स्कूलों ने देर शाम अपने अभिभावकों को मैसेज भी भेज दिए। साथ ही सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे। बीएसए संजय सिंह ने कहा कि जिले में माहौल शांतिपूर्ण है। ऐसे में शनिवार को सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। मौलाना तौकीर के ऐलान के बाद शुक्रवार को तनावपूर्ण माहौल होने के चलते स्कूलों में समय से पहले ही छुट्टी करनी पड़ी थी। हालांकि दिन भर शहर के अधिकतर हिस्सों में माहौल शांतिपूर्ण रहा। कहीं भी कोई बड़ी अप्रिय घटना नही हुई। उसके बाद भी अभिभावकों के मन मे यह संशय था कि शायद शनिवार को स्कूल न खुलें। तमाम अफवाहें भी अभिभावकों को भ्रमित करती रहीं। देर शाम जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का रुख देखने के बाद स्कूल संचालकों ने शनिवार को स्कूल खोलने का फैसला किया। सभी ने अपने अभिभावकों को इस संबंध में मैसेज भी भेज दिए। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि माहौल शांतिपूर्ण है। शनिवार को सभी स्कूल अपने निर्धारित समय पर खुलेंगे। इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्भय बेनीवाल ने भी कहा कि शुक्रवार देर शाम यह फैसला लिया गया कि स्कूलों को समय से खोला जाएगा। अभिभावकों को किसी भी तरह से परेशान होने की आवश्यकता नही है। स्कूल से जुड़े ट्रांसपोर्ट भी उपलब्ध रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव