अपराधों और अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाएगें एसएसपी सिंह

मुजफ्फरनगर – जनपद के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज जिले की कानून व्यवस्था की बागडौर संभाल ली। एसएसपी ने कहा कि जनपद पुलिस अपराधों और अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाएगी।
जनपद के नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने आज जिला कचहरी स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला। इसके बाद उन्होंने जनपद में तैनात पुलिस अधिकारियों, गणमान्य लोगों से मुलाकात की। बाद में पुलिस लाईन परिसर में एसएसपी ने मीडियाकर्मियों से मिलकर जनपद के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताईं। एसएसपी ने बताया कि वह पूर्व में एडिशनल एसपी के तौर पर मुजफ्फरनगर, नोएडा, मुरादाबाद, मेरठ, पीलीभीत आदि जिलों में तैनात रहे हैं। 2009 में वह आईपीएस बनें जिसके बाद वह बलरामपुर, अमरोहा आदि में एसपी के तौर पर तैनात रहे हैं।
एसएसपी ने कहा कि उनका लक्ष्य अपने पूर्ववर्ती अधिकारियों की तरह जनपद की कानून व्यवस्था की स्थिति को ओर सुदृढ करना होगी। अपराध नियंत्रण के लिए पूर्ववर्ती अधिकारियों द्वारा लागू की गई योजनाओं को ओर आगे बढाया जाएगा। अपराधों के नियंत्रण व आपराधिक घटनाओं के खुलासे पर जोर दिया जाएगा। कानून व्यवस्था सुदृढ कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया जायेगा। उनकी पूर्व एसएसपी अनंत देव तिवारी से भी वार्ता हुई है जिन्होने उन्होंने जनपद की कानून व्यवस्था बनाने के संबंध में अहम सुझाव दिए हैं। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर के किसी भी पीडित की समस्या सुनने के लिए वह हर वक्त उपलब्ध रहेंगे।
– सुनील चौधरी सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *