*अपराधियों के आगे शासन के आदेश भी नतमस्तक पर कार्रवाई के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित परिवार
हमीरपुर – सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पलरा गांव में दबंगों की दबंगई के चलते पट्टे की भूमि पर पप्पू खान पुत्र चुन्नू को नहीं करने दिया जा रहा निर्माण | पीड़ित परिवार ने बताया कि दबंग जिला बदर अपराधी अश्वनी कुमार व नवीन कुमार के पुत्रों द्वारा मुझे अपने पट्टे का निर्माण करने से मना किया जाता है| जबकि 15 दिवस पहले राजस्व लेखपाल अकरम खान ने मौके पर जाकर पट्टे की पैमाइश कर दाग बेल लगवा दिया था |पप्पू के पास रहने के लिए एक झोपड़ी तक नहीं है| पीड़ित परिवार ने जब अपना निर्माण करना शुरू किया तो वहां पर आशुतोष उर्फ भाई जी व गौरव पुत्रगण अश्वनी यादव तथा अभिषेक उर्फ वीरू यादव व सौरभ पुत्रगण नवीन यादव ने मकान उठाने से मना कर दिया | मैंने परिवार के कहना है कि दबंगों ने अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने लगे पीड़ित ने बताया कि मेरे पास रहने के लिए जगह नहीं है पीड़ित पक्ष ने थाना सुमेरपुर में प्रार्थना पत्र देकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की|