बरेली। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन अविनाश चन्द्र द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक मुरादाबाद परिक्षेत्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र तथा बरेली जोन के समस्त जनपदों वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक व सभी राजपत्रित अधिकारी एवं जनपदों के मीडिया सेल प्रभारियों के साथ मीडिया सेल की कार्यदक्षता कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण की समीक्षा की। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सोशल मीडिया पर लोगों की सक्रियता देखते हुये मीडिया सेल की कार्यदक्षता बढ़ाने के निर्देश के साथ – साथ, आगामी त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गयी तैयारियों, महिलाओं की सुरक्षा व उन्हें जागृत करने के लिये चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति, धारा 107/116 दoप्रoसंo शस्त्र निरस्तीकरण, गैंगस्टर एक्ट एवं एनएसए के अन्तर्गत की गयी कार्यवाहियों, गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।।
बरेली से कपिल यादव