बरेली। नगरीय निकाय निदेशालय लखनऊ के अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी ने बुधवार देर रात शहर की सड़कों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था की स्थिति परखी। जहां रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था कागजों में ज्यादा मिली। वही गुरुवार सुबह कूड़ा कलेक्शन, सेग्रीगेशन और गोशालाओं का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। अपर निदेशक डॉ. असलम अंसारी के बरेली आगमन की सूचना किसी को पहले से नही थी। देर रात को वह बरेली पहुंचे और निरीक्षण करने निकल गए। सूचना मिलते ही नगर स्वास्थ्य अधिकारी, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौके पर पहुंचे। कई जगहों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। कहा कि रात्रिकालीन सफाई सिर्फ कागजों में नही जमीन पर दिखनी चाहिए। उन्हें नगर निगम की ओर से संचालित गोशाला में साफ-सफाई चौपट मिली। पशुओं का रखरखाव भी ठीक नही था। खामी मिलने पर सुधार के निर्देश दिए।।
बरेली से कपिल यादव