अपने कानूनी अधिकारों के प्रति हमेंशा जागरूक होना चाहिए : कुमार कौशल

राजस्थान/बाड़मेर- श्रम विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में डाक बंगला बाड़मेर में विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर असंगठित कामगारों के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रम निरीक्षक हरिप्रसाद नामा ने विभिन्न श्रम अधिनियमों की जानकारी प्रदान की ।भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण मंडल द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उनकी पंजीयन प्रक्रिया से श्रमिकों को अवगत करवाया ।इस दौरान श्रमिक पंजीयन व योजना आवेदनों में पात्रता की शर्तों पर विस्तार पूर्वक मार्गदर्शन दिया गया।

तालुका विधिक सहायता समिति के पैनल अधिवक्ता कुमार कौशल अम्बालाल जोशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज विश्व सर्जनकर्ता दिवस पर समस्त सृजन कर्ताओं को अपने कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए तथा कानूनी सलाह व सहायता हेतु जिला विधिक सहायता समिति सदैव कमजोर वर्ग के साथ रहेगी उन्होंने बताया कि विधिक सहायता समिति द्वारा कमजोर निर्धन मजदूरों को निशुल्क कानूनी सलाह व उनके प्रकरणों की समस्त प्रकार के न्यायालय में पैरवी करने हेतु निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध करवाए जाते हैं तथा विभिन्न प्रकरणों में पीड़ित प्रतिकर की राशि दिलवाई जाती है ।निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के जिला अध्यक्ष मगाराम प्रजापत ने नए श्रम कानूनों में संशोधन की आवश्यकता बताते हुए श्रमिकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।

बाल कल्याण समिति के सदस्य मालाराम चौधरी ने श्रमिकों को अपने हक व अधिकारों के प्रति सदैव जागरूक रहने की बात कही ।राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चौहान ने विश्व श्रमिक दिवस के महत्व तथा इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में सीटू बालोतरा के जिला अध्यक्ष दलपत पवार, सीटू चौहटन के ब्लॉक अध्यक्ष नेनाराम, श्रमिक प्रतिनिधि गेनाराम, भूर सिंह, लाभू सिंह, दीप सिंह, समर सिंह, विशनाराम, चम्पाराम , गोमाराम, प्रमिला देवी, शुशिया कंवर, शांति देवी तथा विभिन्न श्रमिक गण उपस्थित रहे।

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *